Class 1, Lesson 5: कैन और हाबिल

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

हम ने पिछले पाठ में देखा की अदन वाटिका से बाहर निकाले जाने के बाद आदम का जीवन जीने का तरीका बदल गया। उसे भोजन के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ा। इसका अर्थ है कि उसे भूमि को सींचना पड़ा। भोजन वस्तुओं के लिए उसे पशुओं पर भी निर्भर रहना पड़ा। आदम और उसकी पत्नी हवा को दो बेटे हुए। बड़े का नाम कैन और छोटे का हाबिल रखा गया। कैन किसान था और उसने भूमि को सिंचा और सागपात को उपजाया। हाबिल भेड़ बकरियों को पालता था।कुछ समय के पश्चात इन जवानों ने परमेश्वर के लिए भेंट लाई। कैन ने भूमि की उपज में से कुछ लाया और हाबिल ने झुण्ड में से एक मेम्ना लाया। परमेश्वर ने हाबिल और उसकी भेटं को ग्रहण किया, परन्तु उसने कैन और उसकी भेंट को स्वीकार नहीं किया। परमेश्वर ने हाबिल को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि उसकी भेंट में लहु था। मेम्ना को मारकर उसका लहु बहाया गया था । आदम के आज्ञा उलंघन करने के कारण सब मनुष्यों पर पाप आया, इसलिए हर एक को परमेश्वर के करीब आने के लिए बलिदान का लहु बहाना जरुरी है। बाइबल कहती है कि “लहु बहाए बगैर पाप की क्षमा नहीं ” (इब्रा 9:22 ) कैन की भेंट में लहु न होने के कारण परमेश्वर ने उसकी भेंट को ग्रहण नहीं किया। इस कारण कैन परमेश्वर के प्रति नाराज हुआ, परन्तु परमेश्वर ने उस से कहा, “यदि तू अच्छा करे तो क्या तुझे ग्रहण नहीं किया जाएगा?” परन्तु कैन ने समझना नहीं चाहा। वह परमेश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए तैयार नहीं था। उसने अपने भाई से घृणा की। एक दिन जब दोनो भाई खेत में थे, कैन ने अपने भाई हाबिल की हत्या की। जलन कितनी क्रूर होती है। पहली मृत्यु एक हत्या थी, और वो भी एक भाई ने अपने ही भाई को मार डाला। परमेश्वर ने कैन को पुकारकर कहा, “तेरा भाई हाबिल कहां है?” कैन ने कहा, “मुझे क्या पता, क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं?” देखो पाप ने इन्सान को कैसा कठोर बना दिया। एक मनुष्य अपने सृजनहार के साथ ऐसी बातें करता है? परमेश्वर ने कहा, “तुने क्या किया है, तेरे भाई का लहू भूमि से मुझे पुकार रहा है। अब तू श्रापित है और जिस भूमि ने तेरे भाई का लहू पिया है उससे तू भागता रहेगा। जब तू धरती को सींचेगा, वह तेरे लिए उपज उत्पन्न नहीं करेगी। तू पृथ्वी पर बिना विश्राम के भटकता रहेगा।” तब कैन परमेश्वर की उपस्थिति से निकल गया और नोद् को चला गया जो अदन के पूर्व दिशा में है।

Excercies

Song

तारों के समान चमकेंगे अंधियारा जग का दूर करेंगे दू....र अंधियारा करेंगे। 1 गंदी बातों से भरा है संसार भलाई की बातों से करते है इन्कार भलाई की बातें हम करेंगे और तारों के समान चमकेंगे।