Class 2, Lesson 15: चट्टान से पानी

Media

AudioPrayerSongInstrumental

Lesson Text

मरुभूमि में जीवन बहुत कठिन होता है |दिन में बहुत गर्मी और रात को बहुत ठंड होती है |वर्षा नहीं होती और पानी व हमारे पेड़ भी नहीं होते |जब वे रपीदीम में आए तब उन्हें पानी नहीं मिला |तुरंत ही इस्रएली कुड़कुड़ाने लगे |उन्होंने मूसा से कहा ,"हम पानी के बगैर कैसे जी सकते हैं ?हमें पीने के लिए पानी दो !"कुछ ही समय पहले परमेश्वर ने उनकी सभी आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए आश्चर्यकर्म किए थे,परन्तु अब वह सब कुछ भूल गए | लोगों का गुस्सा देखकर मूसा ने परमेश्वर को दोहाही दी ,"इन लोगों से में क्या करुँ ,ये सब मुझे पत्थरवाह करने को तैयार हैं |"परमेश्वर ने मूसा की विनती सुनी और कहा ,"इस्रएल के कुछ वृद्ध लोगों को साथ लो और अपनी छड़ी लो ,और होरेब पहाड़ पर जाकर उसकी चट्टान पर छड़ी से मारना ,तब उसमे से पानी निकले गा ,जिसे यह लोग पीएं |" मूसा ने परमेश्वर की आज्ञा मानी और चट्टान पर मारा |उसमे से इतना अधिक पानी निकला ,की मनुष्यों पशुओं के लिए काफी था |मूसा ने उस स्थान का नाम मस्सा और मरीबा रखा, जिसका अर्थ है "परीक्षा "| बहुत वर्षों के बाद जब जंगल की यात्रा समाप्त होने वाली थी ,तब वह कादेश आयें और वहाँ रहने लगे |फिर से ,वहाँ पानी नहीं मिला और फिर से लोगों ने शिकायत की |परमेश्वर के द्वारा आश्चर्यजनक रूप से उनकी आवश्यकतापूर्ति करने के बावज़ूद भी वे पहले ही तरह मूसा से झगड़ने लगे |यदपि मूसा नम्र और शहनशील पुरुष था ,फिर भी इस अवसर पर वह स्वयं पर काबू न रख सका ,और वह क्रोध में जल रहा था |मुसा और हारून परमेश्वर की उपस्थिति में गए और मुँह के बल गिरे ,और यहोबा का तेज उनको दिखाई दिया |परमेश्वर ने मूसा से कहा ,"अपनी लाठी ले ,और अपने भाई हारून समेत मंडली को इकट्ठा करके उनके देखते चट्टान से बातें कर ,तब वह अपना जल देगी ,इस प्रकार तू चट्टान में से उनके लिए जल निकलकर मंडली के लोगों और उनके पशुओं को पिला |"मूसा और हारून के साथ सभी इस्रएलीचट्टान के पास इकट्ठा हो गए |मूसा अभी भी गुस्से में था |परमेश्वर की आज्ञाअनुसार चट्टान से बातें करने के बजाय उसने लाठी से चट्टान पर एक नहीं ,दो बार मारा |चट्टान में से पानी फूट निकला और लोगों ने पीया |परन्तु परमेश्वर मूसा से अप्रसन्न हो गए क्योंकि मूसा ने चट्टान से बातें करने के बजाय उसे मारा इस अनाज्ञाकारिता का कारण क्रोध था !इसलिए परमेश्वर ने मूसा से कहा की वह वायदे के देश में प्रवेश नहीं कर पाएगा |

Excercies

Song

Not Available