Audio | Prayer | Song | Instrumental |
---|---|---|---|
बेलशस्सर अपने पिता के समान जीवित परमेश्वर पर भरोसा नहीं रखता था । जब वह राजा बना, तो उसने एक बड़ा जेवनार का आयोजन किया और उसमें अपने हजार प्रधानों को भी बुलाया । उसने अपने दासों से सोने-चाँदी के उन पात्रों को लाने की आज्ञा दी, जिसे नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम के परमेश्वर के मंदिर में से निकाल कर लाया था । वह और उसके मेहमान उसमें खाने-पीने लगे । वे अपने सोने, चान्दी, पीतल, लोहे और काठ के देवताओं की स्तुति भी करने लगे । अचानक उन लोगों ने, एक हाथ की अँगुलियों को दीवार पर एक संदेश लिखते हुए देखा । पर कोई भी उसे समझ न सका, कि क्या लिखा है, तब राजा काफी भयभीत और बहुत अधिक घबरा गया । बेलशस्सर ने अपने राज्य के बुद्धिमानों, पण्डितों एवं ज्योतिषियों को उपस्थित होने एवं दीवार पर लिखी हुई बात का वर्णन करने के लिए कहा, पर कोई उसे पढ़ न सका । तब रानी (नबूकदनेस्सर की पत्नी या बेलशस्सर की दादी) आई और उसे एक इस्राएली बन्धुआ के बारे में बतायी, जो उसके पिता के दिनों में परमेश्वर के भेदों को वर्णन करने में सामर्थ था । उसे निश्चय था, कि वह दीवार पर लिखी हुई बात का अर्थ बता देगा । वह कौन था ? क्या आप उस व्यक्ति के बारे में जानते हैं? हां, वह दानिय्येल था । तब दानिय्येल को बुलाया गया । राजा ने उससे पूछा, "क्या तू वही दानिय्येल है, जो मेरे पिता के द्वारा यहूदा देश से लाए हुए यहूदी बंधुओं में से है? मैं ने तेरे विषय में सुना है कि ईश्वर की आत्मा तुझ में रहती है, और प्रकाश, प्रवीणता और उत्तम बुद्धि तुझ में पाई जाती है । यदि तू उस लिखे हुए को पढ़ सके और उसका अर्थ भी मुझे समझा सके, तो तुझे बैजंनी रंग का वस्त्र, और तेरे गले में सोने की कण्ठमाला पहिनाई जाएगी और राज्य में तीसरा तू ही प्रभुता करेगा ।" दानिय्येल ने विनीत भाव से कहा, "मुझे इनाम के रूप में कोई भी उपहार की आवश्यकता नहीं है, पर मैं लिखी हुई बात राजा को पढ़ सुनाऊँगा, और उसका अर्थ भी समझाऊँगा ।" तू जानता है, कि तेरे पिता के साथ क्या हुआ था । उसने अपने सामर्थ पर घमण्ड किया और अपने आप की महीमा की, तब परमेश्वर ने उसे सात वर्ष के लिए राजसिंहासन पर से उतार दिया । यह वह समय था, जिसमें उसने जीवित परमेश्वर के विषय में जाना और विश्वास किया, जो सारे जग के उपर प्रभुता करता है । उसने एक पाठ सीखा लिया, पर तू उससे सीख न पाया । तूने अपना मन कठोर कर लिया और उस परमेश्वर का अपमान किया, जिसने दीवार पर यह संदेश लिखा है । इसका अर्थ यह है, परमेश्वर ने तेरे राज्य के दिन गिनकर उसका अन्त कर दिया है । तू मानो तराजू में तौला गया और हल्का पाया गया है । तेरा राज्य बाँटकर मादियों और फारसियों को दिया गया है । उसी रात बेलशस्सर मार डाला गया और मादी राजा, दारा ने राज्य पर कब्जा कर लिया ।
छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है दूर दूर वह जाती है, कैसी अद्भुत गाड़ी है। (2) 1 दो स्टेशन होते है, स्वर्ग और नरक बोलते है , मार्ग जो स्वर्ग को जाता है, बाईबल में वह मिलता है । 2 इन्जन डराइवर यीशु नहीं है तो गाड़ी बेशक रूकती है, मौत की घण्टी बजती है, तभी गाड़ी रूकती है ।