ये धरा आसमां सब है तेरे गवाह,
ऐ मसीह ऐ मसीह अनोखी तेरी दास्तां।
1 मेरा रोम रोम है तेरा ऋणी,
तू मेरा चरवाहा है मुझको क्या कमी,
तूने जो कुछ कमाया यहां,
वो कहां तुझे चुकाया गया,
मेरा दिल मेरी जान, मेरा तन मेरा मन,
मेरे यीशु की स्तुति करे।
2 तू दया की इक मिसाल है प्रभु,
कम से कम मैं तेरा साया बन सकूं,
तू प्यार और क्षमा का सागर प्रभु,
मैं तेरे सागर की बूंद बन सकूं,
है ये मेरी दुआ, है ये मेरी आरजू
यह मेरी कामना है हरदम प्रभु।
3 सोचो कितना प्यार करता है हमें,
पूछो कितना प्यार करता है हमें,
अपने होठों से वह कुछ ना बोलेगा,
तुम को देखकर वह मुस्कुराएगा,
अपनी बांहे फैलाकर क्रूस पर जान उसने दी,
और कहा मुझको इतना प्यार हैं।